साहेबपुरकमाल. समस्तीपुर पंचायत के दुरखपुर वार्ड नंबर आठ निवासी 70 वर्षीय रामसागर सिंह की विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. मौत की घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. मृतक की पत्नी मंजू देवी ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. ग्रामीणों के अनुसार रामसागर सिंह के घर का लाइन खराब होने पर वह घर के समीप बिजली पोल के समीप पहुंचकर बिजली पोल से जुड़े कनेक्शन का मुआयना कर रहा था, तभी पोल से टूटकर जमीन पर लटके विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और झुलस गया. काफी देर बाद जब लोगों ने उसे वेहोश की हालत में देखा तो शोर मचाने लगा और मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचित कर लाइन कटवाया और उसे उठाकर डॉक्टर के पास ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है