10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्ट क्लास संचालन में लापरवाही पर प्रभारी प्रधानाध्यापक से मांगा गया स्पष्टीकरण, वेतन स्थगित करने का आदेश

तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत जेके टेन प्लस टू बरौनी विद्यालय में स्मार्ट क्लास के संचालन में लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है.

तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत जेके टेन प्लस टू बरौनी विद्यालय में स्मार्ट क्लास के संचालन में लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है. जहां इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया गया है. साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने तक दिसंबर 2025 माह का वेतन स्थगित किया जाएगा. विभागीय जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को जिला पदाधिकारी बेगूसराय की अध्यक्षता में आयोजित प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में जनप्रतिनिधियों ने शिकायत दर्ज कराई थी. कि उक्त विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालन में लापरवाही बरती जा रही है. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी भी उपस्थित थे. जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में स्मार्ट क्लास तो स्थापित है लेकिन उसका समुचित उपयोग नहीं किया जा रहा है. स्मार्ट क्लास को केवल खोल दिया जाता है जबकि किसी भी शिक्षक द्वारा वहां नियमित रूप से कक्षा संचालन नहीं किया जाता. इससे छात्र-छात्राएं इधर-उधर घूमकर समय व्यतीत करते हैं और स्मार्ट क्लास का उन्हें कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसके आलोक में प्रभारी प्रधानाध्यापक को जारी पत्र में कहा गया है कि यह स्थिति कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता और कार्य के प्रति उदासीनता को दर्शाती है. प्रशासन की ओर से निर्देश दिया गया है कि पत्र निर्गत तिथि के दो दिनों के भीतर पूर्ण साक्ष्य के साथ अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. साथ ही तत्काल प्रभाव से विद्यालय एवं स्मार्ट क्लास को पूर्ण रूप से व्यवस्थित करने का आदेश दिया गया है. संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक दिसंबर 2025 का वेतन स्थगित रहेगा. इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भी स्मार्ट क्लास के नियमित एवं प्रभावी संचालन को लेकर सतर्क हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel