भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर गांव स्थित मरखाई पोखर के पास दलित मोहल्ले में रविवार को देर संध्या करेंट लगने से एक वृद्ध महिला की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. दीपावली के पूर्व संध्या हुई घटना के बाद मृतिका के घर में उत्सव के जगह मातम छा गई. दिवाली के पटाखे की आवाज के जगह चीख व चीत्कार की गूंज से लोगों की आंखें नम हो गई. मृतिका वृद्ध महिला की पहचान मोख्तियारपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 11 निवासी रामाशीष पासवान की करीब 65 वर्षीय पत्नी रामप्यारी देवी के रूप में हुई. घटना के बाद परिजनों के रुदन व कन्द्रन से पूरे मोहल्ले का माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि मृतिका अपने घर के सामने 11 हजार वोल्टेज के विद्युत प्रवाहित तार के नीचे रखे जलावन को लेने गई थी, इसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार के नीचे हरे भरे वृक्ष में करेंट आने के कारण उसके स्पर्श में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतिका अपने पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्री सहित नाती पोते से भरा पूरा परिवार छोड़ कर चल बसे. वहीं उक्त घटना पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार ठाकुर, उपमुखिया नीरज कुमार, पंसस उमेश दास ने दुःख व्यक्त करते हुए मृत आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. साथ ही विद्युत विभाग के कर्मियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मोख्तियारपुर पंचायत में अधिकांश जगहों पर विद्युत प्रवाहित तार जर्जर है तो कई जगहों पर हरे भरे वृक्ष के स्पर्श में है, जिसके कारण बीते दिनों कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इनलोगों ने वरीय अधिकारियों से मांग किया है कि विद्युत प्रवाहित जर्जर तार को दुरुस्त किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

