10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क किनारे खड़ी वृद्ध महिला की गिरकर हुई मौत

मेघौल गांव के समीप मुख्य पथ किनारे खड़ी एक वृद्ध महिला की गिरकर मौत हो गयी.

खोदावंदपुर. मेघौल गांव के समीप मुख्य पथ किनारे खड़ी एक वृद्ध महिला की गिरकर मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक महिला मेघौल गांव के वार्ड 14 निवासी ताराकांत मिश्र की 87 वर्षीया पत्नी बच्ची देवी हैं. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को बच्ची देवी बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच- 55 किनारे खड़ी थी, अचानक एक तेज रफ्तार से बड़ी गाड़ी गुजरी, तभी वह हवा के झोंके से गिर गयी और वह थरथराने लगी. स्थानीय लोगों ने तत्क्षण बेहोशी हालत में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय रेफर कर दिया. बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में ही वृद्ध महिला ने अपना दम तोड़ दिया. इस वृद्ध महिला की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतका को तीन पुत्री एवं एक पुत्र हैं, जिनमें रेणु झा ,पूनम मिश्रा एवं कोमल झा तथा पुत्र शिवदानी कुमार, पुत्रवधू रोजी भारती शामिल है. इसके अलावे एक पौत्र श्रीराम हनु, पौत्री अभिनंदिता एवं अक्षरा भी शामिल है. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, पंसस प्रतिनिधि मनीष सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सरोज कुमार, समाजसेवी श्याम किशोर प्रसाद सिंह, रंजीत सिंह, सरोज प्रसाद सिंह सहित दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel