14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पढ़ने के लिए कोचिंग सेंटर जा रहे आठ वर्षीय बच्चे को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत

तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी फ्लैग में अवैध खनन उजला बालू ढ़लाई कर रहे ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक मासूम स्कूली बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी फ्लैग में अवैध खनन उजला बालू ढ़लाई कर रहे ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक मासूम स्कूली बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी गांव पुस्तकालय रोड की बताई जा रही है. मृतक की पहचान बरौनी एक पंचायत वार्ड 12 निवासी इमली टोला गांव निवासी मासूम छात्र की पहचान मो साबिर का लगभग 8 वर्षीय पुत्र मो अयान के रूप में की गई है. घटना के बाद आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने बरौनी फ्लेग तेघड़ा मुख्य सड़क एवं बरौनी भक्तियोग पुस्तकालय वाला ग्रामीण सड़क को जाम कर मृतक परिजन को मुआवजा एवं अवैध खनन उजला मिट्टी ढ़लाई कर रहे ट्रेक्टर परिचान को बंद कर दोषी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी कर सजा देनें की मांग कर रहे थे. इस दौरान लगभग 06 घंटा से अधिक समय के लिए सड़क जाम किया. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दिया. घटना की सूचना पाकर तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार, सीओ, थानाध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर कर मामले की छानबीन करने में जुटे हैं. वहीं परिचालन सामान्य करने की लेकर डीएसपी तेघड़ा एवं सीओ ने आक्रोशित लोगों की मांग को माना और माहौल शांत कराते हुए परिचालन को सामान्य किया. वहीं तेघड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना सुबह साढ़े छह बजे की बताई जा रही है. लोगों ने बताया कि तेघड़ा थानाक्षेत्र के मधुरापुर और आसपास के इलाके में स्थानीय प्रशासन की सहमति से अवैध खनन का काम होता है और दर्जनों की संख्या में अवैध खनन उजला बालू को ढ़ोने में दिन रात ट्रेक्टर लगे रहते हैं. इसी क्रम में शनिवार की सुबह लगभग छह बजे मासूम छात्र कोचिंग सेंटर पढ़ने के लिए अपने घर से निकला था और तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बड़ी लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए गलत दिशा में जाकर मासूम बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में ट्रेक्टर चालक ने मासूम बच्चे के सर पर गाड़ी चढ़ा दिया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने अवैध खनन को रोकने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी से सख्त कार्रवाई की मांग की है. डीएसपी तेघड़ा कृष्ण कुमार ने कहा अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई होगी और घटना को अंजाम देने वाला बख्शा नहीं जाएगा

ग्रामीणों ने जनता संवाद के दौरान एसपी से अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी

15 दिसंबर को तेघड़ा थाना परिसर में आयोजित एसपी बेगूसराय के जनता संवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि पंकज सिंह राधे राधे एवं सरपंच ने अवैध खनन पर रोक लगाने और कार्रवाई की मांग की थी. जनप्रतिनिधि की क्षेत्र के लोगों की समस्या से निजात को लेकर उन्होंने स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को अवैध खनन की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे. लेकिन वर्तमान में हुई इस सड़क दुर्घटना में अवैध खनन उजला बालू ढुलाई को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई और जिसका प्रमाण शनिवार की सुबह हुई यह घटना है. जिसमें एक मासूम बच्चे की जान चली गई.

सूखा नशा का उपयोग कर नाबालिग चलाता है ट्रैक्टर

स्थानीय लोगों और जानकारों की मानें तो सूखा नशा का उपयोग कर अवैध खनन उजला बालू ढ़लाई में लगे ट्रैक्टर चालक मस्त रहते हैं. जानकार ट्रैक्टर चालक की उम्र चौदह वर्ष से बीस वर्ष बताते हैं जिन्हें न अपनी जान की पड़ी है और न लोगों के जान की. सबसे बड़ी और चौंकाने वाली बात है कि अब तक प्रशासन की नजर से ऐसे लोग बचे कैसे हैं. जानकार बताते हैं कि अवैध खनन से जुड़े लोग और खासकर ट्रैक्टर चालक स्थानीय पुलिस के संपर्क में रहते हैं. मासिक लेन देन के बाद प्रशासन की अनुमति से रूट का चयन होता है. फिर दिन हो या रात आराम से प्रतिबंधित उजला बालू ट्रैक्टर के माध्यम से ढ़ुलाई का काम सरेआम दिन रात चलता रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel