8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेना का वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिरा, बरौनी का जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में रविवार को सेना का एक वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया.

बीहट. जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में रविवार को सेना का एक वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में तीन जवानों की मौत हो गयी. इसमें से एक जवान बरौनी प्रखंड के अमरपुर पंचायत वार्ड-7 निवासी झपस राय व माता शांति देवी के पुत्र 40 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार शहीद हो गये. मिली जानकारी के अनुसार सेना का वाहन जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था. करीब साढ़े 11 बजे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया. जिससे गाड़ी खाई में गिर गयी. इधर जवान के शहीद होने की खबर परिजनों को मिलते ही गांव सहित आसपास में कोहराम मच गया. घर परिवार सहित आसपास के क्षेत्रों में मातमी सन्नाटा पसर गया.

जवान के शहीद होने की खबर परिजनों को मिलते ही गांव में मातम पसरा

शहीद जवान के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जवान के घर पर परिजनों को ढाढस बंधाने गांव सहित आसपास से काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. शहीद जवान अपने पीछे माता-पिता सहित पत्नी सिंधु देवी और तीन छोटे बच्चों को अपने पीछे छोड़ कर चले गये. शहीद जवान सुजीत कुमार चार भाइयों में संझले भाई थे. इस घटना के बाद घर में माता बदहवास पड़ी हुई है. होश आते ही विलाप करते बोली यही उमर म भगवान उठाय लेलको हो बाबू कह फफक फफक कर रोने लग जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel