गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के मालीपुर पंचायत के मोरतर का एक मामला प्रकाश में आया है. इसमें मोरतर निवासी साहेब पासवान की पत्नी राजरानी देवी द्वारा बताया गया कि बीते दो अक्तूबर की रात्रि दुर्गापूजा के दौरान कुछ लोगों द्वारा मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया एवं जाति सूचक गाली-गलौज की गयी. इसको लेकर शिकायत के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसी को लेकर सोमवार को बेगूसराय से भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कई लोग गढ़पुरा थाने पहुंचे. इस दौरान महिलाओं द्वारा कई संगीन आरोप भी लगाया गया. इस संबंध में गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि महिलाओं द्वारा आवेदन देने की बात कही गयी है. आवेदन मिलने के बाद जांच के उपरांत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

