20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कृषि मंत्री ने किया मिट्टी जांच केंद्र का उद्घाटन

जिले का दूसरा मिट्टी जांच केंद्र का उद्घाटन सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने किया है. अनुमंडल मुख्यालय स्थित उक्त केंद्र से अब किसानों को इसकी सुविधा मिलेगी.

बखरी

. जिले का दूसरा मिट्टी जांच केंद्र का उद्घाटन सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने किया है. अनुमंडल मुख्यालय स्थित उक्त केंद्र से अब किसानों को इसकी सुविधा मिलेगी. इस दौरान स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान, एसडीएम सन्नी कुमार सौरव,जिला कृषि अधिकारी अजीत कुमार यादव आदि मौजूद थे. इधर कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि उनके द्वारा किसानों की समस्याओं को लगातार विधानसभा में उठाया गया है. उनके प्रयास से यह संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि मिट्टी जांच के लिए किसानों को 30 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर जिला मुख्यालय स्थित प्रयोगशाला में जाना पड़ रहा था. लेकिन उनके प्रयास से सरकार ने इसकी स्थापना अनुमंडल मुख्यालय में किया है. इससे आसपास के प्रखंडों और दूसरे अनुमंडल के किसानों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि घोड़प्रास जानवरों द्वारा फसलों के क्षति पहुंचाने का भी लगातार मुद्दा उठाया गया है. जिस पर सरकार स्तर से उसे मारने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए वन विभाग के कर्मियों को भी निर्देशित किया गया है. जिससे किसानों को अब सहूलियत होगी और फसलों को नुकसान नही होगा. विधायक ने इलाके में यूरिया खाद की किल्लत का भी मुद्दा उठाया है. उन्होंने सरकार से खाद की किल्लत को दूर करते हुए इसकी आपूर्ति को सुलभ कराने की बात कही है. वही एसडीएम ने कहा कि सरकार की इस पहल का फायदा अब यहां के किसानों को मिलेगा. स्थानीय स्तर पर किसान इससे लाभान्वित होंगे. उन्हें मिट्टी जांच की सुविधा अब अपने अनुमंडल में ही मिलेगी. इससे उन्हें कृषि कार्यों में काफी आसानी होगी. जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि घोड़प्रास और जंगली सुअर को मारने का सरकार द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है. इसके लिए किसानों को पंचायत स्तर और प्रखंड कृषि कार्यालय में आवेदन देना होगा. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों से मिलकर इसे मारा जायेगा. उन्होंने कहा कि पंचायती राज और वन विभाग से समन्वय स्थापित कर इसे समाप्त किया जायेगा. कार्यक्रम में अनुमंडल कृषि अधिकारी अभिनीत यादव, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण रीमा कुमारी, सहायक निदेशक एसएस रामकृष्ण, सहायक निदेशक रसायन शालिनी कुमारी के अलावा अनुमंडल कृषि अधिकारी बलिया स्नेहा चौधरी, तेघरा के धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कृषि अधिकारी ओम प्रकाश यादव कर रहे थे. बता दें कि यहां मिट्टी जांच प्रयोगशाला 75 लाख की लागत से बनाया गया है. जिसमें लैब टेक्नीशियन के रूप में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुरेंद्र कुमार तथा कृषि समन्वयक सुरेंद्र कुमार यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें