बेगूसराय. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हैबतपुर पंचायत शाखा का 26 वां सम्मेलन कॉ प्रमोद कुमार महतो के आवासीय परिसर में उपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में की गई. अंचल प्रभारी सह राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने उद्घाटन भाषण में कहा कि जिनके मांग में आपने सिंदूर डाला, सात फेरे लगाए, साथ साथ जीने मरने की कसमें खाई उस सिंदूर की रक्षा भी आप नहीं कर पाए तो फिर आज घर-घर सिंदूर बांट कर लोगों को मोदी जी क्या संदेश देना चाहते हैं. महिला अधिकार की रक्षा मैं तमाम महिलाओं को गोल बंद होना चाहिए. कार्यक्रम के शुरुआत में ही कॉ अमृत महतो के द्वारा दिवंगत पार्टी नेता एवं शहीद सैनिकों के सम्मान में एक शोक प्रस्ताव लाया गया. जिस पर दो मिनट का खड़ा होकर मौन श्रद्धांजलि दी गई. चंदन रजक के द्वारा प्रस्तुत राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन को बहस बाद कुछ संशोधनों के साथ स्वीकृत किया गया. मौके पर रामकुमार सिंह उर्फ कारी सिंह को पांचवीं बार शाखा मंत्री एवं बबलू रजक को सहायक शाखा मंत्री के लिए चयन किया गया. कॉ महेंद्र महतो, नुनु लाल महतो एवं अनिल महतो को आंचल सम्मेलन का प्रतिनिधि बनाया गया. एक जून को नौजवान संघ के बखरी जिला सम्मेलन में भाग लेने, जनसंपर्क सह जन कोष अभियान चलाने, नए लोगों को पार्टी कतार में लाने एवं जन सवालों को लेकर आंदोलन को तेज करने का भी फैसला लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है