डंडारी. दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर डंडारी में शांति समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद की उपस्थिति में संपन्न हुई. बैठक में दुर्गा पूजा को शांति पूर्वक संपन्न कराने के साथ-साथ मेले में शांति व्यवस्था बहाली को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार आदि ने कहा कि पूजा समितियों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. मूर्ति का विसर्जन पूर्व निर्धारित रुट से ही होगा. पूजा पंडालों के निर्माण में सुरक्षा मानकों का पूर्ण ख्याल रखें. अग्नि सुरक्षा, लोगों के आने-जाने आदि की पूर्ण व्यवस्था रखने की सलाह दी गई. सीसीटीवी कैमरे से मेले की निगरानी होगी. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पूजा पंडालों में अश्लील गाने नहीं बजेगें. मनचलों पर पुलिस की सख्त निगाहें रहेगी. अधिकारियों ने सभी प्रकार के पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की. सुरक्षा व्यवस्था को तत्परतापूर्वक लागू करने के लिए जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए. साथ ही आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से सभी प्रकार के पर्व मानाने की अपील की गई. बैठक में एसआई शंकर कुमार सिंह, एएसआई अभियानंद सिंह, मुखिया अमरजीत सहनी, आदित्यराज वर्मा, पूर्व सरपंच राजाराम यादव, 20 सुत्री प्रखंड उपाध्यक्ष मो. मंजूर आलम, अरविन्द साह, पंसस पारस साह, अभिषेक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि राजेश तांती, पैक्स अध्यक्ष प्रवेज आलम, भाजपा जिला प्रवक्ता सुमित कुमार सिंह गुड्डू, अशोक आनंद सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

