मटिहानी. अवैध बालू खनन के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत खनन इंस्पेक्टर चंदन कुमार तथा मटिहानी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार देर रात की गयी इस कार्रवाई में सिहमा गंगा घाट से अवैध तरीके से बालू लादकर ले जा रहे दो वाहनों को जब्त किया गया. साथ ही, दोनों वाहनों के चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सूत्रों के अनुसार लगातार सूचना मिल रही थी कि सिहमा गंगाघाट क्षेत्र से बालू का अवैध खनन कर ट्रिपर और ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से बिक्री की जा रही है. सूचना की पुष्टि के बाद खनन विभाग और मटिहानी थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान बालू लदे ट्रिपर और ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से जब्त किया गया. जब्त वाहनों के ड्राइवरों की पहचान पटना जिले के मरांची थाना क्षेत्र निवासी प्रहलाद राम के पुत्र राज करण तथा मटिहानी थाना क्षेत्र के मनियप्पा निवासी बिरवल साव के पुत्र शिवम् कुमार के रूप में हुई है. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. खनन इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने अवैध खनन में प्रयुक्त दो वाहनों और चालकों को पकड़ा है. पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी कि इस अवैध धंधे में सिहमा निवासी रामेश्वर सिंह के पुत्र प्रभाकर कुमार और स्व. सागर सिंह के पुत्र राजू सिंह की संलिप्तता भी पायी गयी. जिसके आधार पर मटिहानी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अवैध बालू खनन के आरोप में दोनों चालक एवं गाड़ी मालिक पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

