बरौनी.
फुलवड़िया थानाक्षेत्र में तीन मार्च शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे के आसपास एक अधेड़ व्यक्ति के द्वारा एक मासूम बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपित को फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह एवं पुलिस पदाधिकार कुमार अजीत सिंह व पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं गिरफ्तार आरोपित की पहचान फुलवड़िया तीन बख्तारस्थान निवासी लगभग 50 वर्षीय मदन कुमार सिंह उर्फ मदन राम के रूप में हुई है. उक्त घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और लोग आरोपित के बारे में तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक नप बरौनी वार्ड एक निवासी अधेड़ व्यक्ति ने पड़ोस के ही लगभग 13 वर्षीय मासूम बच्चे को बहला फुसला के अपने घर ले गया और अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को अंजाम दिया. हालांकि जब मासूम बच्चे ने इस घटना के संबंध में अपने परिजन से शिकायत की तो परिजन सुनकर हैरान हो गये और आनन फानन में परिजन आरोपित बुजुर्ग व्यक्ति के घर पहुंचे. और जमकर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं हंगामा देखकर घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फुलवड़िया थाना पुलिस को दी. मौके पर फुलवड़िया थाना पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस को देखकर आरोपित फरार हो गया. ग्रामीणों का आक्रोश देखकर फुलवड़िया पुलिस ने शनिवार की देर रात आरोपित पुत्र को तत्काल हिरासत में लेकर थाना ले आयी. दबाव बढ़ता देख रविवार को आरोपित अधेड़ व्यक्ति ने सरेंडर किया. जिसके बाद आरोपित अधेड़ व्यक्ति मदन कुमार सिंह उर्फ मदन राम ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल किया है. वहीं फुलवड़िया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित एवं मासूम बच्चे को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल टेस्ट के लाभ सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. जिसके बाद आरोपित अधेड़ को बेगूसराय जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है