11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शैक्षणिक समस्याओं के समाधान लिए संघर्ष करेंगे एबीवीपी कार्यकर्ता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिया नगर इकाई की बैठक एक निजी विद्यालय में आयोजित की गयी.

बलिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिया नगर इकाई की बैठक एक निजी विद्यालय में आयोजित की गयी. जिस दौरान एबीवीपी उत्तर बिहार के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दयानिधान गिरी ने बताया कि आगामी 3, 4 एवं 5 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार का प्रांतीय अधिवेशन गोपालगंज में आयोजित हो रहा है. जिस बैठक में उत्तर बिहार के सभी प्रतिनिधि भाग लेंगे. यह अधिवेशन संगठन के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसमें संगठनात्मक समीक्षा के साथ-साथ छात्रहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श किया जाना है. अधिवेशन के दौरान प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की वर्तमान स्थिति एवं उसमें सुधार की संभावनाएं, विद्यार्थियों की समस्याएं, राष्ट्रनिर्माण में छात्र शक्ति की भूमिका तथा आगामी सत्र के लिये संगठन के कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद के कार्यों को और प्रभावी एवं व्यापक बनाने के लिये ठोस निर्णय लिये जाने की संभावना है. उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से उक्त बैठक में चलने का आह्वान किया. बलिया के नगर अध्यक्ष नीतीश कुमार एवं नगर उपाध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस को विद्यार्थी परिषद युवा सप्ताह के रूप में मनायेगी. जिसमें दौड़ प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा. नगर मंत्री श्रीराम एवं नगर सह मंत्री अमन गुप्ता एवं सुमन कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी शैक्षणिक समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता संघर्ष करेंगे. एबीवीपी कार्यकर्ता डिग्री कॉलेज को इस सत्र से शुरू करवाने के लिये संघर्ष करेंगे. बैठक में एबीवीपी बेगूसराय के खेलो भारत जिला सह संयोजक धनंजय प्रियांशु, कार्यालय मंत्री मिथिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष रौशन कुमार, खेलो भारत संयोजक मोनू मिश्रा, नीतीश कुमार, प्रियांशु कुमार, अभिनंदन कुमार, गौरव कुमार, रविश कुमार, तेंदुलकर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel