बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के भीखमचक पंचायत में गुरूवार को पानी भरे गढ्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. कुछ ही देर में आस पास के लोग जमा है गये. मृतक युवक की पहचान भीखमचक पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी सुबोध पासवान के 28 वर्षीय पुत्र रौशन पासवान के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम उक्त युवक शौच करने के लिए बोल कर घर से निकला था. लेकिन जब देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो हमलोग गांव घर में खोजबीन करने लगे. लेकिन देर रात तक कहीं पता नहीं चल सका. सुबह के समय लोगों ने उस गढ्ढे में तैरते हुए शव को देखा. गढ्ढे में युवक का शव होने की बात सुनते ही आस पास के लोग जमा हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उक्त युवक को पानी से बाहर निकाला गया. वहीं परिजनो ने शव की शिनाख्त की. परिजनों का कहना है कि शौच के लिए गढ्ढे के किनारे गया, जहां पैर फिसल जाने से पानी में गिर गया और डूबकर उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही बहरामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर,सीपीआई नेता मो. परवेज आलम,रामाज्ञा राय,प्रमोद कुमार राय समेत अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची बछ्वाड़ा थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

