20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धारदार हथियार से गले पर हमला कर युवक की हत्या, झाड़ी से शव बरामद

तेघड़ा थानाक्षेत्र में एक युवक का तेज धारदार हथियार से गले पर हमला कर संदिग्ध अवस्था में लहूलुहान एक युवक का शव बरामद किया गया.

तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र में एक युवक का तेज धारदार हथियार से गले पर हमला कर संदिग्ध अवस्था में लहूलुहान एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक युवक की पहचान रामदीरी निवासी रामाकांत सिंह का पुत्र एवं मधुरापुर पुवारी टोला निवासी स्व रामविनोद सिंह के दामाद लगभग 35 वर्षीय मुरारी कुमार सिंह के रूप में किया गया है. घटना की सूचना के बाद मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक मृतक का लगभग तीन साल पहले शादी हुआ था. शादी के बाद से मृतक अपने ससुराल में ही विधवा सास एवं पत्नी के साथ रहता था. मृतक को एक दो वर्ष का पुत्र है. मृतक के ससुराल में उसकी पत्नी सास के आलावा कोई नहीं रहने कारण वह ससुराल मधुरापुर पुवारी टोला में रहता था. मृतक चिकित्सा क्षेत्र का जानकार था और मामूली रूप में ग्रामीण चिकित्सक के रूप में लोगों की सेवा करता था. लोगों के मुताबिक मृतक शनिवार की रात लगभग आठ बजे के बाद अपनी पत्नी से कहकर निकला था कि तुरंत आ रहे हैं लेकिन फिर वह लौटकर नहीं आया. अहले सुबह तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत अजगरबर बिलालपुर गंगा घाट बांध के पास सड़क पर खून का निशान देखकर उस रास्ता से गुजरने वाले लोगों की भीड़ जमा होने लगी और लोगों ने खून के निशान की जगह बांध के नीचे झाड़ी में एक युवक का खून से लथपथ शव देखा और तेघड़ा पुलिस को सूचना दिया. घटना की सूचना के बाद तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. इधर रात से गायब पति की तलाश कर रही पत्नी को भी सूचना मिला की एक युवक का शव बरामद किया गया है. ग्रामीण के साथ पहुंची मृतक की पत्नी और ग्रामीण ने मृतक की पहचान मुरारी सिंह के रूप में किया. वहीं घटना की सूचना पर तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार, फुलवड़िया एवं तेघड़ा थाना पुलिस गहनता से जांच में जुट गये हैं. फॉरेंसिक टीम और डाॅग स्क्वायड की टीम को बुलाकर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. मृतक के मोबाइल को भी तकनीकी टीम खंगाल रही है. लोगों के अनुसार मृतक की पत्नी ने देर रात पति के घर नहीं पहुंचने पर पड़ोसी के साथ फुलवड़िया थाना पहुंचकर लिखित आवेदन भी दिया था. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही घटना कैस और क्यों घटी पता चल पायेगा. लोगों ने बताया कि मृतक युवक के गले पर धारदार हथियार के वार कर हत्या किया गया है. तेघड़ा पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel