खोदावंदपुर. खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप 12 दिसंबर की देर शाम खड़ी ट्रक में बाइक सवार युवक ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख हरेराम दास को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया. मृतक युवक की पहचान बेगूसराय जिला के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव निवासी गंगाराम दास के पुत्र हरेराम दास के रुप में की गयी, जबकि दूसरा जख्मी युवक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया तथा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तेज रफ्तार से भाग रहे ट्रक को भी खदेड़कर पकड़ लिया, जबकि ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

