22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप की ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

थाना क्षेत्र के पहसारा में रविवार को अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गयी.

नावकोठी. थाना क्षेत्र के पहसारा में रविवार को अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी रामजीवन यादव ने बताया कि वार्ड नंबर एक निवासी योगेंद्र यादव का 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार पैदल पहसारा चौक घरेलु सामान खरीदने जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार पिकअप भान ठोकर मारता हुआ फरार हो गया. ठोकर लगते ही मुकेश कुमार जख्मी होकर सड़क किनारे गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन इलाज के लिए निजी क्लिनिक बेगूसराय में भर्ती कराया. इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गयी. मृतक को तीन संतान है. पत्नी नूतन देवी मौत की खबर से बदहवास है. वह रोते-रोते बेसुध पड़ी हुई है. माता गायत्री देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. लोगों ने बताया की मुकेश कुमार मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. घर का इकलौता कमाऊ पुत्र था. उसके अचानक मौत से पूरे परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. बूढे माता पिता पत्नी और बच्चों के परवरिश का सवाल खड़ा हो गया है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ बुडुल, पंसस अनिता झा, सरपंच प्रतिनिधि रामाशीष सिंह, वार्ड सदस्य, विभिन्न राजनीतिक दल के नेता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने घटना पर दुख जताया है. पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया तथा प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel