बलिया. थाना क्षेत्र के पोखरिया पंचायत के वार्ड 13 निवासी 22 वर्षीय नंदन कुमार का शव भागलपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरनिया बहियार से बरामद किये जाने से गांव में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पोखरिया वार्ड 13 निवासी किशोर यादव के 22 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार के रूप में कराई गयी है. इस संबंध में मृतक के पिता किशोर यादव ने बताया कि विगत 27 नवंबर को मेरे पुत्र नंदन कुमार को पास के ही हाकिम यादव के पुत्र राजा कुमार के द्वारा अपने भांजा के बर्थडे पार्टी में शामिल होने की बात कह कर भागलपुर के नारायणपुर गांव ले जाया गया था. जहां देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों के द्वारा नंदन से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गयी. लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ रहने से संपर्क नहीं हो सका. जिसको लेकर परिजनों ने किसी अनहोनी होने आशंका जताते हुये 27 नवंबर को स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र के गायब होने की सूचना दी गयी थी. दिये गये आवेदन पर बलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी थी. मृतक नंदन के पिता किशोर यादव ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह एक परिचित के द्वारा फोन पर सूचना दी गयी कि भागलपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बोरनिया बहियार के समीप एक गड्ढे़ में युवक का हाथ पैर बांध खुला शरीर पानी में तैर रहा है. जिस सूचना पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को उसके चप्पल एवं गले में रुद्राक्ष के माला से पहचान किया. पहचान होने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक नंदन ग्रेजुएशन में पढ़ाई करता था. जिसका पिछले लगभग 5 वर्षों से गांव के ही एक लड़की से बातचीत करने की बात बताई गयी. जिसकी शादी भागलपुर के नारायणपुर गांव में हो जाने के बाद भी नंदन मोबाइल से बातचीत का सिलसिला जारी रखा था. जिसको लेकर लड़की के परिजन पर नागवार गुजरा और मृतक नंदन को नारायणपुर गांव में अपने भागना के बर्थडे पार्टी में शामिल होने की बात कह कर ले जाकर हत्या करने का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है. लोगों के द्वारा प्रेम प्रसंग में हत्या किये जाने की बात बतायी जा रही है. मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि मृतक के पिता किशोर यादव के द्वारा स्थानीय थाना में विगत 1 दिसंबर को आवेदन दी गयी थी. जिस आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी. जिस क्रम में मृतक के परिजन के द्वारा नंदन के शव पड़े होने की बात बताई. जिस सूचना पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर मृतक के परिजन को सौंप दिया है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी लिये छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

