22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

begusarai news : बैंक में रुपये जमा करने आयी लड़की को झांसा देकर 28 हजार रुपये ले उड़े दो युवक

begusarai news : मामला बीहट नगर परिषद स्थित स्टेट बैंक, बीहट शाखा से जुड़ा है

बीहट. कमजोर सुरक्षा व्यवस्था का फायदा उठाते हुए बैंक परिसर के अंदर पैसा जमा करने आयी लड़की को झांसा देकर दो अज्ञात युवकों द्वारा 28 हजार रुपये लेकर चंपत होने का मामला सामने आया है. मामला बीहट नगर परिषद स्थित स्टेट बैंक, बीहट शाखा से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार सोमवार को बीहट वार्ड-24 निवासी मुकेश कुमार शर्मा की पुत्री नैंसी कुमारी 35000 रुपये जमा करने स्टेट बैंक की बीहट शाखा गयी थी. फॉर्म भरने के दौरान ही एक युवक उसके आसपास फॉर्म भरने लगा. इसी दौरान दूसरा युवक भी उसके आसपास मंडराता रहा. इसी दौरान झांसा देते हुए अपना सात हजार रुपये वहां छोड़कर उक्त लड़की का 35000 रुपये लेकर निकल गया. जब लड़की को पैसा कम होने का अहसास हुआ, तो उसके पीछे भागी. तब तक बैंक से कुछ दूर पर खड़ी बाइक से दोनों युवक फरार होने में कामयाब हो गये. मामले की सूचना पर पीड़ित लड़की के परिजन और एफसीआइ थानाध्यक्ष विनीत कुमार दलबल के साथ तत्काल बैंक पहुंचे. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालते हुए बैंककर्मी और पीड़ित लड़की से भी पूछताछ की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. लोगों ने बताया कि बैंक परिसर के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर रहने के कारण इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी सुरक्षित निकल भागने में कामयाब हो जाते हैं. कुछ दिनों पहले ही बैंक के आसपास ही एनएच पर बाजार जा रही महिला से दिनदहाड़े सोने की चेन झपटकर अपराधी भाग निकले, जो आज तक नहीं पकड़े जा सके. लोगों की मानें तो संगठित गिरोह सक्रिय है और मौका मिलते ही छिनतई की घटना को अंजाम देकर भाग निकलते हैं. बताते चलें कि नगर परिषद बीहट द्वारा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, लेकिन किसी काम का नहीं है. मेंटेनेंस के नाम पर प्राय: बंद ही मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel