मंसूरचक. मंसूरचक थाना क्षेत्र के तेमूंहा बलान नदी घाट पर स्नान करने के दौरान तेमूंहा गांव निवासी लालजी महतो के 21 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार की मौत गहरे पानी में चले जाने से हो गयी. बलान नदी घाट पर पूर्व से स्नान कर रहे लोगों ने जब डूबते हुए सौरव को देखा तो जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. उसके बाद गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों एवं मछुआरे के अथक प्रयास के बाद उक्त युवक को पानी से निकाल कर इलाज हेतु डाक्टर के पास ले गया, जहां उसकी मौत हो गया. उक्त घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय ने घटना स्थल पर पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

