तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद तेघड़ा वार्ड नं 27 मधुरापुर दक्षिण टोल स्थित बोल्डर गंगा घाट पर गुरुवार की सुबह आठ बजे स्नान करने के दौरान एक युवक गंगा नदी के गहरे पानी में डूब गया. गुरुवार की देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में डूबे हुए युवक को खोजने में सफल नहीं हो सकी है. डूबे हुए युवक की पहचान मधेपुरा जिले के मुरलीगंज निवासी लुरो पोद्दार के करीब 25 वर्षीय पुत्र संदीप पोद्दार के रूप में हुई. स्नान करने के दौरान डूबे हुए युवक का बहनोई अमित कुमार पोद्दार ने बताया मेरा साला छठ पर्व को लेकर अपनी मां और पत्नी सहित दो बच्चे के साथ बुधवार की देर रात अपने घर से तेघड़ा नगर परिषद वार्ड संख्या आठ स्थित अपने बहन के यहां आया था. गुरुवार की सुबह अपनी मां, पत्नी, दो बच्चा और अपनी बहन के साथ गंगा स्नान करने के लिए बोल्डर गंगा घाट आया था. स्नान करने के बाद गंगाजल लेने के लिए नदी में गया. इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. युवक को डूबता हुआ देख मां और पत्नी चिल्लाने लगी. लेकिन वहां पर कोई स्थानीय तैराक नहीं होने की वजह से गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना तेघड़ा सीओ रवि रंजन और तेघड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा थाना पुलिस पदाधिकारी अनिता कुमारी और सीओ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं सीओ ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. दिनभर की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की दो टीम गंगा नदी में डूबे हुए युवक को खोजती रही लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी. सीओ तेघड़ा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम पुनः डुबे हुए युवक को खोजने का कार्य करेगी. मृतक का बहनोइ अमित कुमार ने बताया डूबे हुआ युवक दो भाई में छोटा है और उसके दो छोटे-छोटे लड़के हैं पत्नी, मां और बहन का रो-रोकर बुराहाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

