तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र के बरौनी एक पंचायत स्थित मंदिर में कार्य करने के दौरान बिजली के संपर्क में आने से एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दिया. तेघड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतक की पहचान बेगूसराय जिला अंतर्गत लाखो निवासी फुलेश्वर पासवान के 29 वर्षीय पुत्र जेके कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था. इसमें मृतक मजदूर पहले दिन कार्य करने के लिए आया था और काम करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने के कारण वह गिर गया. वहां पर कार्य कर रहे अन्य मजदूर घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. तेघड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी गई. इधर युवक के मौत की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में लोग घटना के बाद पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

