साहेबपुरकमाल. सादपुर पूर्वी पंचायत के उत्तर गंडक नदी में स्नान के दौरान डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान सादपुर वार्ड 9 निवासी साबो देवी का दामाद समस्तीपुर जिलान्तर्गत बिथान थाना क्षेत्र के मरथुआ गांव निवासी शिवदान सदा का 30 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार रंजन सदा अपने ससुराल आया था.
साहेबपुरकमाल. सादपुर पूर्वी पंचायत के उत्तर गंडक नदी में हुई घटना
बुधवार को वह अकेले गांव के उत्तर मुखिया बबिता देवी के बगीचा के समीप गंडक नदी में स्नान करने गया था.नदी में गहराई का अनुमान नहीं होने की बजह से गहरे खाई में फिसल गया और डूब गया.डूबने की खबर मिलते ही घाट पर खलबली मच गई और सूचना मुखिया को दिया.मुखिया की सूचना पर सीओ संतोष कुमार द्वारा स्थानीय गोताखोर को शव की खोजबीन में लगाया गया जो काफी मशक्कत के बाद दो घंटे के अंदर शव को बरामद कर लिया.शव बरामद होते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. मनहुस खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है