तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत रातगांव पंचायत के पेठिया गाछी ढ़ाला एनएच 28 पर गुरुवार के दिन की दोपहर लगभग दो बजे मोटरसाइकिल सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई एवं एक घायल है. घायल युवक का इलाज बेगूसराय अस्पताल में चल रहा है. मृतक युवक की पहचान बछवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत रानी तीन पंचायत वार्ड संख्या 12 निवासी गणेश राय के लगभग 22 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में किया गया है. जो अविवाहित था. वहीं मोटरसाइकिल पर सवार दूसरे युवक की पहचान बछवाड़ा थानाक्षेत्र निवासी रानी तीन पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी प्रमोद पंडित के लगभग 18 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है. जानकारों के मुताबिक मृतक युवक धीरज कुमार मोटरसाइकिल से अपने घर रानी से अपने मित्र सन्नी कुमार के साथ तेघड़ा बाजार आ रहा था. तेघड़ा थानाक्षेत्र के रातगांव पंचायत अंतर्गत पेठिया गाछी ढाला पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सहित एनएच 28 पर गिर गया. स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल दोनों युवक को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरा गंभीर रूप से घायल युवक की नाजुक स्थिति देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया गया. घटना की सूचना उपरांत तेघड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया मृतक चार भाई में तीसरे नंबर पर था. वहीं दूसरा भाई चो चालक था उसकी भी मौत झारखंड राज्य के कोडरमा घाटी में सड़क दुर्घटना में हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

