मंझौल/चेरियासरियारपुर. थाना क्षेत्र के जमंगलागढ़ रास्ते में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में इलाज चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान मंझौल चौठैय्या निवासी रामविलास शर्मा के पुत्र संदीप शर्मा ( 30 ) के रूप में हुई है. वहीं दूसरे युवक अरुण शर्मा के पुत्र अमन शर्मा (18) जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि संदीप कारपेंटर का काम करते थे. तथा गढ़पुरा से रोज की तरह काम खत्म कर अपने घर मंझौल वापस लौट रहे थे. तभी जयमंगलागढ़ के समीप सड़क पर उसे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह और उसके साथ बाइक पर मौजूद युवक सड़क पर गिर गया. जबकि बाइक गड्ढे में चला गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल पहुंचाया. जहां संदीप को गंभीर अवस्था में देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां बेगूसराय अस्पताल पहुंचते ही वहां के चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित किया. वहीं एक अन्य दूसरे युवक अमन कुमार को भी प्राथमिक उपचार के बाद उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. वहीं इस घटना के बाद से मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वह अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसके चले जाने के बाद परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. घटनाक्रम पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए मंझौल पंचायत एक के सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया कुमार ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही दुख के इस घड़ी में परिजनों को धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. वही मंझौल पुलिस ने घटना की पुष्टि किया है. थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को जांच हेतु अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

