खोदावंदपुर. बरियारपुर पूर्वी पंचायत के योगीडिह एबीसी चिमनी के निकट अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव स्थित वार्ड चार निवासी शिवकुमार यादव के 21 वर्षीय पुत्र मंटेश कुमार के रूप में की गयी. जबकि गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान कुंभी गांव के वार्ड 6 निवासी बालेश्वर यादव के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. मंटेश की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मंटेश एवं नीतीश मोबाइल सिम बेचने का काम करता था. दोनों युवक बुधवार को एक ही बाइक पर सवार होकर सीम बेचकर वापस घर लौट रहे थे, तभी घटनास्थल के निकट एक बेलगाम ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में ठोकर मार दिया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया और दोनों घायलों को इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. मंटेश को रोसड़ा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया. वहीं ग्रामीणों ने हिमालया हॉस्पिटल रोसड़ा के चिकित्सकों द्वारा इलाज में लापरवाही के कारण युवक की मौत होने का भी आरोप लगाया है. मंटेश की मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक की लाश को बीबीसी चिमनी बरियारपुर पश्चिमी परिसर में रखकर हल्ला हंगामा शुरू कर दिया. परिजन पर्याप्त मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे खोदावंदपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एसआई अख्तर हुसैन ने लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया, परंतु ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. करीब 14 घंटे के बाद ग्रामीण शांत हुए तो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मंटेश की मौत से उसकी मां नीलम देवी एवं मृतक के भाइयों एवं बहनों का रो-रोकर बुराहाल है. मृतक अपने दो भाई एवं तीन बहनों में तीसरे स्थान पर था. युवक की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

