28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बाजार से घर लौट रही महिला आयी ट्रक की चपेट में, मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा दुर्गा स्थान के समीप सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेगूसराय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा दुर्गा स्थान के समीप सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. उक्त महिला की पहचान मंझौल निवासी संजीव साव की 30 वर्षीया पत्नी पार्वती देवी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला अपने पति के साथ बाइक से बेगूसराय से मार्केटिंग कर मंझौल अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में सरिया लदे ट्रक की चपेट में आने से उक्त महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा दुर्गा स्थान के समीप हुआ सड़क हादसा

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस हादसे में उक्त महिला की पति भी आंशिक रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ज्ञात हो कि एस एच 55 रजौरा से लेकर मोहनपुर के बीच में प्राय: लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर मौत के मुंह में समा रहे हैं.

साइकिल सवार वृद्ध को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर, मौत

चेरियाबरियारपुर. मंगलवार को स्टेट हाइवे 55 पर सड़क दुघर्टना में एक साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना मेहदा शाहपुर पंचायत के कोतवरिया टोला में हुई है. स्थानीय लोगों की मानें तो उक्त वृद्ध की पहचान चेरिया बरियापुर पंचायत के वार्ड नंबर 09 निवासी स्व सुलेमान मियां के पुत्र मो कबीर के रूप में की गई है. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों बताया कि हताहत वृद्ध किसी काम से शाहपुर की ओर जा रहे थे. तभी बेगूसराय की ओर से बिल्कुल सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने ओवरटेक कर लहेरियाकट मारा. जिससे उक्त साइकिल सवार हताहत वृद्ध से जोरदार टक्कर हौ गई. दुर्घटना के बाद आस-पास के लोग दौड़े. तथा पुलिस एवं परिजनों को जानकारी दी. इस बीच दुर्घटना स्थल पर से मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल छोड़कर रफ़ूचक्कर हो गया. जबकि स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध को तुरंत उठाकर सीएचसी चेरिया बरियापुर ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. परंतु सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई. उक्त बाबत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना स्थल का गहन निरीक्षण किया है. तथा स्थानीय लोगों से दुर्घटना के बाबत जानकारी प्राप्त करते हुए दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है. तथा जख्मी वृद्ध की मौत की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर कागज़ी खानापूर्ति उपरांत पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है. हताहत वृद्ध की पत्नी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel