बेगूसराय/बखरी. जिले में अलग-अलग जगहों पर हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. शुभ-मुर्हुत के मौसम में अशुभ खबर ने लोगों को झकझोर रख दिया है. सोमवार की सुबह बखरी थाना क्षेत्र के सांखु के पश्चिमबाड़ी चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. इलाज हेतु ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक महिला सांसु गांव निवासी रामपदारथ तांती की पत्नी 55 वर्षीय सुबो देवी बतायी जा रही है. जो रोजमर्रा का सामान खरीदने बाजार जा रही थीं. तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो गाड़ी के चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार कर भाग गयी. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत परिहारा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सुबो देवी को आनन-फानन में बखरी पीएचसी लेकर जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इधर महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. गांव में भी शोक की लहर दौड़ गयी है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. वहीं, मामले की जांच पड़ताल शुरू कर अग्रतर कार्रवाई करने में जुट गयी है.
मटिहानी में वृद्ध महिला की गयी जान
मटिहानी. नयागांव थाना क्षेत्र के बलहपुर पंचायत एक के वार्ड नंबर छह स्थित गुप्ता लखमीनिया बांध पर रहने वाले रामसोगारथ तांती की 60 वर्षीय पत्नी विपो देवी की सड़क हादसे में मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है. सूचना मिलते ही नयागांव थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मामले की जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

