16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेल्थ व वेलनेस सेंटर का किया गया वर्चुअल निरीक्षण

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के राष्ट्रीय स्तरीय प्रमाणीकरण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रजौड़ का वर्चुअल निरीक्षण गुरुवार को किया गया.

गढ़पुरा. राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के राष्ट्रीय स्तरीय प्रमाणीकरण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रजौड़ का वर्चुअल निरीक्षण गुरुवार को किया गया. निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी जानकारी लिया गया. इस दौरान अस्पताल में उपलब्ध सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों के द्वारा मरीजों के साथ होने वाले व्यवहारों का अंकेक्षण करते हुए सभी जानकारी एकत्रित किया गया. बताया गया कि उसी जानकारी के आधार पर विभाग द्वारा विश्लेषण करते हुए अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए अंक प्रदान किया जाएगा. अस्पताल का निरक्षण के लिए टीम में डॉ केके धवन और तरुण भारद्वाज शामिल थे. अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के डा रतीश रमण द्वारा टीम को आवश्यक जानकारी मुहैया कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा नेहाल फारूक ने कहा कि एनक्यूएएस के लिए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में मरीजों के लिए 12 तरह की सुविधाओं का उपलब्ध होना आवश्यक है. इसमें जनरल क्लीनिक के साथ साथ मातृत्व स्वास्थ्य, नवजात शिशु और सामान्य शिशु की जांच सुविधा, गर्भवती महिलाओं और शिशुओं का टीकाकरण व्यवस्था, परिवार नियोजन सुविधा, संचारी रोग, गैर संचारी रोग नियंत्रण सुविधा, इमरजेंसी सुविधा, ड्रेसिंग की व्यवस्था, फार्मेसी व्यवस्था, लैबोरेटरी की सुविधा, अस्पताल कैम्पस में मरीजों के बैठने की व्यवस्था और अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था महत्वपूर्ण है. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया, निरीक्षण टीम द्वारा अस्पताल में मरीजों के लिए उपस्थित सुविधाओं की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पूजा कुमारी के द्वारा मरीजों को दिए जा रहे सभी सुविधाओं की जानकारी दी गई. बताया गया कि वर्चुअल असेसमेंट के दौरान टीम द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध इन व्यवस्था की जानकारी लेते हुए मरीजों को मिल रही सुविधाओं का मूल्यांकन किया गया है. इस दौरान अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, योगा इंस्ट्रक्टर, गार्ड एवं सफाई कर्मी के कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान डॉ रजत, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुमन कुमार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अभिषेक कुमार, एएनएम सुनीता कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel