दिल्ली के लाल किले पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगी डंडारी की सेविका पूजा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर होने वाले समारोह की झांकी में शामिल होने के लिए डंडारी प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका पूजा कुमारी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.
डंडारी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर होने वाले समारोह की झांकी में शामिल होने के लिए डंडारी प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका पूजा कुमारी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. इसको लेकर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं में खुशी है. इसकी जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अर्पणा कुमारी ने बताया कि तेतरी पंचायत के तेतरी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-74 की सेविका पूजा कुमारी और उसके पति गौतम कुमार को दिल्ली के लाल किले पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए नामित किया गया है. निदेशालय के पत्र के आलोक में आइसीडीएस कार्यालय द्वारा पूजा कुमारी को पत्र देकर आग्रह किया है कि अपने पति के साथ आइसीडीएस निदेशालय, पटना पहुंचे. इसमें नामित नोडल पदाधिकारी से संपर्क कर नोडल पदाधिकारी के मार्गदर्शन में ही पूरी यह यात्रा संपन्न करने की बातें कही है. मालूम हो कि, सेविका पूजा कुमारी केंद्र सरकार के कार्यक्रमों को ईमानदारीपूर्वक संचालित करती हैं. वे “गोद भराई रश्म, अन्नप्राशन आदि कार्यक्रम करती हैं, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




