ePaper

50 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

25 Jan, 2026 9:09 pm
विज्ञापन
50 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

गढ़हरा थाने की पुलिस ने स्मैक जैसा नशीला पदार्थ के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

विज्ञापन

बरौनी. गढ़हरा थाने की पुलिस ने स्मैक जैसा नशीला पदार्थ के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस संबंध में गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली कि दो युवक सूखा नशा स्मैक जैसा नशीला पदार्थ की खरीद-बिक्री के लिए गढ़हरा क्षेत्र में मौजूद है. गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गढ़हरा थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल के सहयोग से 58.23 ग्राम स्मैक जैसा नशीला पदार्थ के साथ बेगूसराय लोहियानगर पन्हास वार्ड 27 निवासी राजकुमार सिंह के 24 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार और वार्ड 26 निवासी स्व मोलो सिंह के 21 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार को एक हीरो ग्लैम्बर बाइक, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, दो स्मार्ट मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. जानकारों की मानें तो स्मैक का फैलता जाल युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है. युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहि है. स्मैक, कोटा, अफीम, गांजा, चरश जैसा नशीला मादक पदार्थ खरीद बिक्री का फुलवड़िया, तेघड़ा और गढ़हरा थानाक्षेत्र साफ्ट जोन बनता जा रहा है. हलांकि संबंधित सभी थानाक्षेत्र की पुलिस सुखा नशा की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसका परिणाम कुछ महीनों में सूखे नशा कारोबार से जुड़े लोगों की विभिन्न जगहों से गिरफ्तारी है. पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार आरोपी सुखा नशा( स्मैक,चरस, अफीम, गांजा एवं कोटा जैसा मादक पदार्थ) खरीद बिक्री के शातिर तरीका का इस्तेमाल करता हैं. वहीं गिरफ्तार आरोपी ने स्मैक खरीद फरोख्त धंधा में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है. जानकारों के मुताबिक स्मैक का एक बहुत मामूली छोटा पुड़िया दो सौ रूपया में बिक्री होता है. और ग्राहक को मोबाईल के माध्यम से फोन कर बुलाया जाता है. इस संबंध में गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि स्मैक बहुत की खतरनाक नशा है. इसकी रोकथाम के लिए एसपी बेगूसराय मनीष, एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार एवं डीएसपी तेघड़ा कृष्ण कुमार र सदर डीएसपी टू के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने सुखा नशा की रोकथाम के लिए क्षेत्र के अभिभावक से इस मामले में पहल कर स्थानीय पुलिस को मदद करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MANISH KUMAR

लेखक के बारे में

By MANISH KUMAR

MANISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें