ePaper

नम आंखों से मां सरस्वती को दी गयी विदाई, तालाबों व नदियों में प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

25 Jan, 2026 9:06 pm
विज्ञापन
नम आंखों से मां सरस्वती को दी गयी विदाई, तालाबों व नदियों में प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

शहर से लेकर गांव तक मां सरस्वती पूजा का विसर्जन किया गया. शहर के बड़ी पोखर में बारी-बारी से प्रतिमाओं का कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन किया गया.

विज्ञापन

बेगूसराय. शहर से लेकर गांव तक मां सरस्वती पूजा का विसर्जन किया गया. शहर के बड़ी पोखर में बारी-बारी से प्रतिमाओं का कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन किया गया. इस मौके पर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. पूरे दिन शहर में प्रतिमा विसर्जन को लेकर हलचल मची रही. वहीं बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन संपन्न हुआ.‘अगले बरस तू जल्दी आ’ और ‘मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही है’ जैसे भक्ति गीतों के साथ श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को विदाई दी. विगत दो दिनों से प्रखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, पूजा पंडालों और क्लबों में माता सरस्वती की आराधना की जा रही थी. विसर्जन को लेकर सुबह से ही पंडालों में हवन और पूर्णाहुति का आयोजन किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर विसर्जन में शामिल हुए. विसर्जन जुलूस के दौरान युवाओं की टोली पारंपरिक वाद्य यंत्रों और डीजे की धुन पर थिरकती नजर आए. प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण विसर्जन सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे. विभिन्न गंगा घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. बछवाड़ा थाना प्रभारी स्वयं संवेदनशील इलाकों में गश्त करते दिखे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. माता सरस्वती के विसर्जन के समय जैसे-जैसे प्रतिमाएं विसर्जन स्थल की ओर बढ़ीं, श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. महिलाओं ने माता को खोइछा भरकर सुख-समृद्धि की कामना की. वही गोधना, रानी, बेगमसराय, बछवाड़ा बाजार, सुरों समेत दियारे इलाके के श्रद्धालुओ ने गंगा नदी और कादराबाद, भिखमचक. अरवा, फतेहा, चिरंजीवीपुर, रसीदपुर आदि पंचायतो के श्रद्धालुओ ने बलान नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. विसर्जन के बाद भक्तों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी और प्रसाद वितरण किया. वहीं वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मां सरस्वती के प्रतिमा का विसर्जन किया गया.स्थानीय प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा समितियों ने मां के प्रतिमा को अपने आस-पास के क्षेत्र का भ्रमण कराते हुए स्थानीय नदी व तालाब में विसर्जन किया.पूजा समितियों व श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां की विदाई दी और अगले साल पुनः आने का निमंत्रण दिया.मां के प्रतिमा के विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं के आंखों से आंसू टपक रहे थे.इस दौरान थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद दिखे.अलग-अलग स्थानों पर थानाध्यक्ष ने थाने के पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की थी.जिसमें एसआई ऋषिकेश भारद्वाज,विक्रम किशोर,एएसआई गौरीशंकर राम,सूर्य कुमार यादव अपने दलबल के साथ मौजूद दिखे.

धरमपुर गांव में चल रहा 48 घंटे का अष्टयाम का समापन

गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा संपन्न हो गई. पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का वातावरण बना रहा. वहीं धरमपुर गांव में आयोजित 48 घंटे का अष्टयाम भी रविवार को विधिवत रूप से संपन्न हो गया. सरस्वती पूजा एवं अष्टयाम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया. बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ, डीएसपी कुंदन कुमार, गढ़पुरा बीडीओ विकास कुमार तथा थानाध्यक्ष राहुल कुमार लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते रहे और विधि-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेते रहे.किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुलिस बल विभिन्न चौक-चौराहों के अलावा पूजा पंडालों में भी मुस्तैद दिखा. प्रशासनिक सतर्कता और पुलिस की सक्रियता के कारण पूरे क्षेत्र में पूजा एवं धार्मिक कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए.

नावकोठी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस पदाधिकारी रहे मुस्तैद

नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के साथ ही तीन दिनों से चल रहा सरस्वती पूजा का समापन हो गया. महेशवाड़ा, बभनगामा, पहसारा, पीरनगर, गम्हरिया, नावकोठी, छतौना, हसनपुर बागर,चकमुजफ्फर, ररिऔना,विष्णुपुर, सैदपुर , देवपुरा,समसा आदि स्थानों के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां शारदे की प्रतिमा को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर जयघोष करते हुए संपूर्ण ग्राम की प्रदक्षिणा कर बूढ़ी ग़डक,तालाब, मोइन, काबर नहर में विसर्जित किया. महिलायें विदाई गीत गाती हुई साथ चल रही थी तो युवक रंग, गुलाल लगाकर, भजन कीर्तन पर ठुमके लगा रहे थे. प्रतिमा विसर्जन में प्रशासनिक पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MANISH KUMAR

लेखक के बारे में

By MANISH KUMAR

MANISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें