बेगूसराय. जिले में बेखौफ बदमाशों ने बुधवार की सुबह एक छात्र नेता को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना लोहियानगर थाना क्षेत्र में बाघी रेलवे गुमटी के समीप की है. घायल युवक जदयू से जुड़ा हुआ है. घायल की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के रहने वाले स्व. विजेंद्र महतो के पुत्र सोनू कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है. सोनू जिला मुख्यालय के लोहिया नगर मोहल्ले में किराये पर डेरा लेकर रहता है. बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकला था. मॉर्निंग वॉक करते हुए जिम जा रहा था, इसी दौरान बदमाशों ने गोली चलाई, जिसमें एक गोली उसके जांघ में लग गई. गोली लगते ही सोनू घायल होकर गिर पड़ा. सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और आनन-फानन में बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी में इलाज चल रहा है. अभी घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. घायल से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. सोनू ने बताया कि वह लोहियानगर में भाई सहित अन्य लोगों के साथ काफी दिनों से रहता है. फिलहाल गांव में था और कल बेगूसराय आया था. रोज की तरह बुधवार सुबह बेगूसराय रेलवे स्टेशन के उत्तरी साइड से मॉर्निंग वॉक करते हुए बाघी गांधी चौक के समीप स्थित अपने मामा के जिम में जा रहा था. बाघा गुमटी कि नजदीक जलेबी पेड़ के पास पहुंचते ही बदमाशों ने गोली चला दी. गोली लगते ही हम गिर गए और स्टेशन जा रहे राहगीरों से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन डर से सभी भाग और किसी ने मदद नहीं की. मैं कहता रहा मर जाऊंगा अस्पताल ले चलो, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. फिर हमने अपने भाइयों को फोन किया, तो वह लोग आए और मुझे अस्पताल पहुंचाया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

