8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा वर्ग को संघ में जोड़ने के लिए चलाया जायेगा विशेष अभियान

श्रीकृष्ण सिंह इंटर कॉलेज गढ़पुरा में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गढ़पुरा खंड की बैठक हुई.

गढ़पुरा. श्रीकृष्ण सिंह इंटर कॉलेज गढ़पुरा में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गढ़पुरा खंड की बैठक हुई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के मुख्य वक्ता सह प्रांत व्यवस्था प्रमुख दीपक कुमार ने कहा कि शताब्दी वर्ष निमित्त योजना बैठक में सात कार्य संघ करेगा. शाखा में पूर्ण गणवेश, शताब्दी वर्ष में संघ ने ये तय किया है कि शाखा में प्रत्येक स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में जायेगें. वहीं सभी स्वयं सेवक को टोली बनाकर प्रत्येक हिन्दू परिवार में जाकर संघ के बारे में विशेष चर्चा करने का निर्देश दिया गया. युवा वर्ग को संघ में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाये जाने की बात कही गयी. वहीं खंड स्तर पर हिंदू सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. समाज के वैसे व्यक्ति जिनका समाज के उत्थान में किसी भी रूप में योगदान है उनके साथ संघ बैठक करेगा.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में लिया गया निर्णय

इसके अलावे जहां संघ की शाखा नहीं है वहां कम से कम एक सप्ताह तक शाखा लगाया जाय. अल्पक्लिक और अंशकालिक विस्तारक योजना के तहत संघ के स्वयंसेवक कुछ अवधि के लिए गृह त्याग कर संघ के लिए कार्य करेंगे. वहीं शताब्दी वर्ष में संघ को कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि संघ का मूल उद्देश्य ही हिंदू समाज को एक करने का कार्य है. संघ एक वर्ष में क्या कार्यक्रम करेगा इसका खाका भी तैयार करने की बात कही गई. बताया गया कि उत्तर बिहार में स्वयंसेवक को एकजुट होने की आवश्यकता है. जबतक हमलोग एकजुट नही होंगे हिन्दू सुरक्षित नही रह सकता है. बताया गया कि महीना में कम से कम एक बार अभ्यास वर्ग लगाने की जरूरत है जिससे शाखा मजबूत होगा. मौके पर सह जिला संपर्क प्रमुख अभिनाश, गढ़पुरा खंड वाहक दीपांशु कुमार, पूर्व के खंड कार्यवाह राम नारायण यादव, खंड के बौद्धिक प्रमुख पंकज कुमार,गढ़पुरा मंडल कार्यवाह कन्हैया कुमार, खंड के व्यवस्था प्रमुख चंदन, सत्येंद्र पाठक,अनिल शर्मा,रामदेव शर्मा,सुशील सिंघानिया,धीरेन्द्र कुमार,पवन सिंह,संजीत ठाकुर, कमल किशोर झा, कपिलदेव राम, विकास कुमार समेत दर्जनों स्वयंसेवक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel