10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरिचक में होमियो क्लिनिक में हुई छापेमारी, दवाओं की बिक्री पर लगी रोक

थाना क्षेत्र अंतर्गत संजात पंचायत के हरिचक गांव स्थित हरिओम होमियो एजेंसी हरिचक में औषधि निरीक्षक पटना की टीम ने बुधवार को शाम में छापेमारी की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत संजात पंचायत के हरिचक गांव स्थित हरिओम होमियो एजेंसी हरिचक में औषधि निरीक्षक पटना की टीम ने बुधवार को शाम में छापेमारी की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पटना के औषधि निरीक्षक इन्द्रकांत कुमार ने बताया कि उक्त दुकान का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के उपरांत दवाओं के बेचने व खरीदने का विवरण मंगा गया, उसके बाद संचालक जबाब नहीं दे पाए, जिसके बाद हमारी टीम ने फिर से पूरी दुकान की जांच की और दवाओं का सैम्पल लिया गया, जिसकी जांच की जाएगी. इस दौरान दवाओं की मात्रा अत्यधिक पाया गया, जिसका संचालक के द्वारा बिल नहीं दिखाया गया. जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर पर करवाई की जाएगी. तत्काल उन्होंने उक्त दवाई दुकानदार पर सेल करने का रोक लगा दिया गया है. उक्त छापेमारी करीब 3 घंटे तक चली. जिसकी सूचना मिलने पर आसपास के सभी होमियो क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मच गई. उक्त मौके पर औसधि निरीक्षक बेगूसराय मो0 असगर अली, औसधि निरीक्षक नारायण चौधरी, सहायक औषधि नियंत्रक बेगूसराय पंकज सुमन, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई प्रिया कुमारी सहित महिला व पुरूष पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel