24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : नगर निगम के बजट में 571.33 करोड़ रुपये खर्च करने का रखा गया प्रस्ताव

Begusarai News : नगरपालिका लेखा समिति द्वारा अनुशंसित नगर निगम बेगूसराय का वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रारूप पर विचार-विमर्श एवं अनुमोदित करने हेतु सशक्त स्थायी समिति की बैठक बेगूसराय नगर निगम के सभागार में मंगलवार को संपन्न हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेगूसराय. नगरपालिका लेखा समिति द्वारा अनुशंसित नगर निगम बेगूसराय का वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रारूप पर विचार-विमर्श एवं अनुमोदित करने हेतु सशक्त स्थायी समिति की बैठक बेगूसराय नगर निगम के सभागार में मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता महापौर पिंकी देवी ने की. बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा विमर्शोपरान्त नगरपालिका लेखा समिति द्वारा अनुशंसित बजट प्रारूप में आंशिक संशोधन के साथ बजट को अनुमोदित करते हुए स्वीकृति के लिए बोर्ड में रखने का निर्णय लिया गया. वित्तीय वर्ष 2025-26 में बेगूसराय नगर निगम की अनुमानित प्रारंभिक शेष, अनुमानित आंतरिक राजस्व तथा सरकार से प्राप्त अनुदानों को मिलाकर कुल अनुमानित प्राप्ति लगभग 532 करोड़ 12 लाख 09 हजार 800 सौ रुपये है तथा अनुमानित व्यय पर कुल 571 करोड़ 33 लाख 71 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है. बजट में अनुमानित अंतिम अवशेष की राशि लगभग सात करोड़ 62 लाख 86 हजार 04 सौ 50 रुपये रहने का अनुमान है. बजट में आगामी वर्ष के लिए बकाया एवं चालू सम्पत्ति कर की वसूली का लक्ष्य 20 करोड़ रुपये रखा गया है. बजट में परिचालन एवं संरक्षण मद के अंतर्गत डोर-टू-डोर कचरा प्रबंधन, विद्युत विपत्र का भुगतान, मरम्मत एवं रखरखाव, इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स, नागरिक सुविधाएं इमारतें एवं अन्य रखरखाव पर व्यय का उपबंध किया गया है. बजट में पूंजीगत व्यय के अंतर्गत पार्क निर्माण, नगरपालिका के भवन, रोड, ब्रिज, नाला, जल प्रणाली, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई को दुरूस्त करने हेतु आधुनिक संयंत्रों और मशीन, वाहन कार्यालय एवं अन्य उपकरण, फर्निचर इत्यादि मद का प्रावधान किया गया है. बैठक में नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह, माननीय सदस्य गुलशन खातून, सुलेखा कुमारी, विनय कुमार मिश्रा, नीलम देवी, गौरव कुमार, विपिन पासवान, वन्दना कुमारी, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, प्रधान सहायक रंजीत कुमार आदि अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

बजट में सभी क्षेत्रों का विकास व सुविधा उपलब्ध कराने पर है फोकस

नगर निगम क्षेत्र के विकास को लेकर 2025-26 के बजट में शहर के आधुनिकीकरण करने को लेकर विशेष रुप से राशि का प्रावधान किया गया है.इसके साथ ही कम्यूनिटी सेंटर, ओल्ड-एज होम, वृद्धजनों के लिए आश्रय स्थल, सार्वजनिक शौचालयों, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, महिलाओं के लिए पिंकी टायलेट(चाइल्ड फिडिंग के साथ),सबके लिए आवास,पार्क एवं ओपन जिम,मल्टिस्ट पार्किंग एरिया,बस स्टैंड का आधुनिकीकरण,पीसीसी सड़क,ब्लैक टैप्ड सड़क,फेवर ब्लाॅक निर्मित मार्ग, जल निकासी के लिए ड्रैनेज, पुल-पुलिया, हैंडपंप,जलाशय पोखर,स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा,वेलकम द्वार,कचरा निकासी,बाढ़ जल निकासी के लिए भी अच्छी खासी राशि का प्रावधान किया गया है.इसके अलावे प्रदूषण नियंत्रण, सौंदर्यीकरण,संक्रामक रोग रोकथाम,एंटी लार्वा,स्प्रे एवं फाॅगिंग के लिए भी राशि की व्यवस्था बजट में की गयी है.इसके साथ ही वाहन की मरम्मत तथा महिला सशक्तिकरण के लिए भी राशि की विशेष इंतजाम बजट में किया गया है.

एक नजर में बजट

होल्डिंग टैक्स : 20 करोड़

स्टांप ड्यूटी : 35 करोड़

अन्य करों व शुल्क : 2 करोड़

15वीं वित्त से : 55 करोड़

बिहार सरकार छठा वित्त आयोग से 52 करोड़ है प्राप्ति का अनुमान

इन प्रमुख योजनाओं पर होंगे खर्च

ड्रेनेज : 65 करोड़

पीसीसी सड़क : 45 करोड़

पेपर ब्लाक : 15 करोड़

ब्लैक रोड : 15 करोड़

सामुदायिक भवन : 13 करोड़

वृद्धजन आश्रय : 3.5 करोड़

पार्क व ओपन जिम : 12 करोड़

मल्टिस्ट पार्किंग : 6 करोड़

बस स्टैंड आधुनिकीकरण : 20 करोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel