मंझौल/चेरियाबरियारपुर. मंझौल थाना क्षेत्र के बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के समीप एक ओवरलोडेड पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना बुधवार की देर रात करीब एक बजे को घटित हुआ. हालांकि इस घटना में पिकअप पर सवार लोग मामूली चोट और जख्म खाकर बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पिकअप वैन में सवार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त पिकप वैन में बेगूसराय लोहियानगर आरओबी के समीप खाली हुए अतिक्रमण का सामान लोड था. बताया जा रहा था छौराही थाना क्षेत्र निवासी महिलाएं और पुरुष सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पिकअप के समीप पुलिस गश्त गाड़ी ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

