बखरी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी में शनिवार को अग्निशमन कर्मियों द्वारा मॉकड्रिल आयोजित की गयी. जिसका नेतृत्व अग्निशमन अधिकारी भगवान पासवान कर रहे थे. वहीं अग्निक बंटी कुमार,धर्मेंद्र कुमार एवं मुकुल कुमार ने स्वास्थ्यकर्मियों को आग से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मियों को आग लगने की आपात स्थिति में बचाव के तरीके सिखाया गया है, जैसे गीले कपड़े या कंबल से सिलेंडर की आग बुझाना, आग लगने पर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित करना और मरीजों को सुरक्षित निकालना, ताकि समय रहते जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके और आपातकालीन तैयारियों का आकलन किया जा सके. इसके अलावा बिजली की वायरिंग की नियमित जांच करने और अच्छी गुणवत्ता वाले तारों का उपयोग करना,बाल्टी में पानी या बालू भरकर आग की शुरुआत में ही बुझाने की कोशिश करने की बात कही है. वही आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड के वाहन को एंबुलेंस से भी ज्यादा प्राथमिकता देने की बात कही गयी. इस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने गैस सिलेंडर में आग लगने पर कैसे समय रहते बंद कर जान माल की रक्षा हो इसको लेकर मॉकड्रिल के माध्यम से बताया एवं समझाया गया. इस मौके पर अग्निक अरविंद कुमार मांझी,प्रवीण कुमार सुमन,महेश चौरसिया,पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, लेखपाल शशि रंजन, फार्मासिस्ट प्रभात कुमार, लैब टेक्नीशियन कमलेश कुमार, काउंसलर धर्मेंद्र कुमार, प्रशिक्षु एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

