बेगूसराय. सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही धोबी टोल वार्ड नंबर-7 में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर एक अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान राम आशीष राम के पुत्र शंभू राम (50 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतक के पुत्र ने अपने चाचा और चाचा के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के पुत्र विशाल कुमार ने बताया कि उनके पिता और परिवार के बीच घर के पास बास की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार की सुबह भी पिता का छोटे चाचा के साथ झगड़ा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश हुई, लेकिन पिता किसी तरह बच गये. इसके बाद दोपहर में छोटे चाचा संजय कुमार राम और मंझले चाचा विनोद कुमार राम अपने ससुराल वाले सहित 10-15 लोगों के साथ आये और परिवार को खदेड़ने लगे. विशाल कुमार ने बताया कि जब वे घर से बाहर निकले तो आरोपितों ने ऑल्टो कार में जबरदस्ती बैठा कर मारपीट की. इसके बाद घर में घुसकर उनके पिता की जमकर पिटाई की गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी. परिवार का कहना है कि घर और उसके पीछे की दो कट्ठा जमीन को लेकर पहले ही पंचायती और बंटवारा हो चुका था, फिर भी छोटे और मंझले चाचा लगातार झगड़ा कर रहे थे. थानाध्यक्ष चंद्रमणि कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत प्रतीत हो रही है, जबकि परिजन पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और आरोपितों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. घटना ने इलाके में भय और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

