तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत पकठौल पंचायत के वार्ड संख्या छह में स्थित बलान नदी में मंगलवार की संध्या चार बजे स्नान के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति का गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गयी. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत पकठौल पंचायत के वार्ड छह स्थित बलान नदी की बतायी जा रही है. वहीं मृतक की पहचान पकठौल पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी स्व कालीचरण मल्लिक के 56 वर्षीय पुत्र उमेश मल्लिक के रूप में की गयी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक अपने पुत्र के साथ स्नान करने बलान नदी गया था और गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा पिता को डूबता देख मृतक के पुत्र ने जोर जोर से हल्ला करना शुरू किया. हल्ला की आवाज सुनकर स्थानीय लोग बलान नदी के किनारे पहुंचे. लेकिन जबतक मृतक को बचाया जाता उसकी पानी में डूबकर मौत हो गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही. पंचायत के मुखिया पंकज सहनी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना सीओ तेघड़ा और तेघड़ा थाना पुलिस को दिया. सूचना प्राप्त होते ही तेघड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर के द्वारा काफी मशक्कत से लगभग दो घंटे बाद डूबे हुए अधेड़ व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया. तेघड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मुखिया पंकज सहनी ने बताया कि मृतक के पत्नी की छह माह पूर्व बीमारी के वजह से मृत्यु हो गयी थी. मृतक को दो पुत्र और दो पुत्री हैं. जिसमें एक पुत्री शादी हो चुकी है. वहीं पंचायत के मुखिया ने सीओ तेघड़ा से मृतक परिजन को सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा और परवरिश योजना के तहत मिलने वाले प्रति बच्चों को चार हजार रुपये प्रति माह सहायता राशि जल्द से जल्द दिये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

