8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहेबपुरकमाल में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत

थाना क्षेत्र के अवध-तिरहुत पथ पर कमला स्थान समस्तीपुर के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के अवध-तिरहुत पथ पर कमला स्थान समस्तीपुर के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार संदलपुर पंचायत के रसलपुर बहलोरिया वार्ड 9 निवासी स्व बालेश्वर पासवान का करीब 56 वर्षीय पुत्र दिनेश पासवान मोटरसाइकिल से गांव-गांव घूमकर दन्तमंजन बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था. रोज की तरह गुरुवार को भी वह सुबह करीब 6 बजे घर से दन्तमंजन बेचने बाइक से निकल गया. क्षेत्र में दन्तमंजन बेचकर जब वह करीब साढ़े नौ बजे अवध तिरहुत सड़क से समस्तीपुर गांव होते हुए घर बहलोरिया जा रहा था तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर द्वारा बाइक में धक्का मार दिया. जिससे दिनेश पासवान गाड़ी से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर उसे कुचल दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. दौड़ कर पहुंचे आस पास के लोगों ने उसे उठाकर आनन- फानन में पीएचसी ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने थाना में आवेदन देकर ट्रैक्टर गाड़ी नम्बर बी आर 34 जी ए 3954 के चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए चालक और गाड़ी मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का गुहार लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. लगातार हो रहीं दुर्घटनाओं पर लोगों में आक्रोश अवध तिरहुत पथ पर पंचवीर से समस्तीपुर कमला स्थान तक चिमनी का ट्रैक्टर से बार-बार दुर्घटना में लोगों की मौत से स्थानीय लोगों में गुस्सा व्याप्त है .समस्तीपुर पंचायत के सरपंच मनोज सिंह ने ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि पंचवीर से समस्तीपुर कमला स्थान तक सड़क के दोनों तरफ घनी आबादी है. जबकि समस्तीपुर से ज्ञान टोल,बहलोरिया, फूलमलिक ,खरहट गांव तक दर्जनों चिमनी होने से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर ईंट एवं मिट्टी ढुलाई के वास्ते इसी पथ से गुजरता है.सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकांश चिमनी मालिक पैसा की बचत के खातिर नाबालिग से ट्रैक्टर चलवाता है जो घनी आबादी को नजर अंदाज कर तेज गति से गाड़ी चलाता है जिससे ट्रैक्टर की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. हमलोग प्रशासन से कई बार इस पर रोक लगाने का मांग किए हैं परंतु प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.इस घटना के बाद एक बार फिर ग्रामीणों नेे प्रशासन से ठोस कार्रवाई करने की मांग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel