बरौनी. फुलवड़िया थाना क्षेत्र में सोख्ता बनाने के कार्य में लगे एक मजदूर की मिट्टी से दबकर मौत हो गई. घटना गुरुवार के देर शाम फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बगराहाडीह के पास की बताई जा रही है. मृतक युवक का पहचान जीरोमाइल थानाक्षेत्र अंतर्गत पपरौर पंचायत के वार्ड 12 निवासी मो जियाउल के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि युवक सोख्ता के लिए मिट्टी लगभग 8 फीट ने खुदाई कर रहा था. उसी समय अचानक उपर से मिट्टी का बहुत बड़ा भाग उसके शरीर पर गिर गया. घटना की सूचना पर काम कर रहे अन्य लोग और स्थानीय लोगों की मदद से उसे खुदाई की हुई सोख्ता से निकाला गया और आनन-फानन में बरौनी लाइफ लाइन अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मृतक परिजनों में कोहराम मच गया और युवक देखने परिजनों की भीड़ अस्पताल पहुंचने लगी. वहीं घटना की सूचना पर फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी कामेश्वर सिंह, कुमार अजीत एवं गौतम कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर कानूनी औपचारिकता उपरांत पोस्टमार्टम के बेगूसराय सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुटी थी. थानाध्यक्ष ने कहा मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है