भगवानपुर. थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव स्थित वार्ड संख्या दो के एक घर में दीपावली की मध्य रात्रि में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही पहुंचे अग्निशमन दस्ता की टीम ने ग्रामीणों के मदद से उक्त आग पर काबू कर लिया, जिससे आसपास के घरों को बचाया गया. दिवाली के पटाखे की आवाज के कारण घर में सोये हुए वृद्ध महिला को तब पता चला जब आग की लपटें तेज हो गयी. जिससे घर के एक कमरे में रखे लाखों रुपये के जेवरात सहित सभी सामान जल कर स्वाहा हो गया. इस बाबत भगवानपुर निवासी वार्ड संख्या दो निवासी स्व विभूति सिंह की पत्नी शिक्षिका राधा देवी ने बताया कि मैं घर में अकेले रहती हूं. दिवाली के रात मैं अपने घर में सो रही थी, मध्य रात्रि में घर के जिस कमरे में बैटरी इनभटर लगा हुआ है, उसी कमरे में बिजली के शॉट सर्किट हो जाने से आग लग गई. जब आग की लपटें तेज होकर पूरे घर में आग फैलने लगी तो हम नींद से जगे तब तक तो एक कमरे का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया. रोते बिलखते उन्होंने कहा कि मेरे बेटे और बहु दोनों बाहर रहता है, बहु का सारा जेवरात उसी कमरे के अंदर गोदरेज में रखा हुआ था, सब जलकर खत्म हो गया. पीड़ित शिक्षिका ने आगे कुछ बताने के स्थिति में नहीं थी. उक्त घटना से वृद्ध राधा कुमारी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था. वहीं उनको ढाढस बढ़ाने के लिए आसपास के लोगों का उनके घरों पर आना जाना लगा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

