8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : पुरातत्व विभाग के छात्रों का दल शैक्षणिक यात्रा के लिए राजगीर रवाना

Begusarai News : गणेशदत्त महाविद्यालय, बेगूसराय के प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के छात्रों का एक दल शैक्षणिक यात्रा के तहत राजगीर, नालंला के लिए गुरुवार की सुबह रवाना हुआ.

बेगूसराय. गणेशदत्त महाविद्यालय, बेगूसराय के प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के छात्रों का एक दल शैक्षणिक यात्रा के तहत राजगीर, नालंला के लिए गुरुवार की सुबह रवाना हुआ. स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर 2023-2025 के छात्र-छात्राओं का 31 सदस्यीय दल विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में राजगीर के विभिन्न पुरातात्विक व ऐतिहासिक मंदिरों का भ्रमण कर शैक्षिक यात्रा प्रतिवेदन तैयार करेंगे. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष ने बताया कि स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के 15 वें पत्र के आलोक में छात्र- छात्राओं के द्वारा यात्रा प्रतिवेदन रिपोर्ट तैयार किया जाना है. उन्होंने कहा कि विभाग ने अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए बच्चों को विश्व विरासत से जोड़ने की कोशिश की है.

ज्ञान बढ़ाने के लिए जरूरी है बच्चों की शैक्षणिक यात्रा

वहीं इस अवसर पर महाविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष प्रो कमलेश कुमार ने कहा कि बच्चों की यह शैक्षणिक यात्रा उनके ज्ञान वर्द्धन के लिये आवश्यक है. जब बच्चे इस तरह की यात्रा पर निकलते हैं तो वो उस परिवेश को देखकर अपने को ज्ञान के क्षेत्र में समृद्ध कर पाते हैं. इस यात्रा में विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार, डॉ कुन्दन कुमार, शिव कुमार, बंटी कुमार, अंजली कुमारी, चांदनी, चंदा, निशांत प्रवीण, निशा, सपना, सुमन, आशया, खुशी, गुलबशा, नविता समेत अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel