26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : बाबा वनखंडी स्थान में चार दिवसीय मेले का हुआ आयोजन

Begusarai News : महाशिवरात्रि के अवसर पर चन्दौर पंचायत स्थित शिवगंज गांव में स्थापित बाबा वनखंडी स्थान में आयोजित चार दिवसीय मेले का विधिवत उद्धघाटन बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, सीओ रानू कुमार, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, मुखिया अनिल कुमार सिंह, पंसस आनंदकान्त चौरसिया के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया.

भगवानपुर. महाशिवरात्रि के अवसर पर चन्दौर पंचायत स्थित शिवगंज गांव में स्थापित बाबा वनखंडी स्थान में आयोजित चार दिवसीय मेले का विधिवत उद्धघाटन बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, सीओ रानू कुमार, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, मुखिया अनिल कुमार सिंह, पंसस आनंदकान्त चौरसिया के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. इससे पूर्व बुधवार को अहले सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा बाबा वनखंडी स्थान में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.

हर-हर महादेव के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल

इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से भक्तिमय का माहौल बन गया. इस अवसर पर बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने ग्रामीणों से अपील किया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं. उन्होंने क्षेत्र के शांतिपूर्ण वातावरण के लिए भोले नाथ से प्रार्थना किया. वहीं सीओ रानू कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मेला संपन्न कराने को लेकर प्रखंड प्रशासन मुस्तैद है, उन्होंने आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद दिया. वहीं थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा मेला परिसर में असामाजिक तत्वों के ऊपर पुलिस की पैनी नजर है. क्षेत्र में लगातार पुलिस बल के द्वारा गश्ती किया जा रहा है. वहीं मुखिया अनिल सिंह ने कहा कि बाबा बनखंडी का महिमा अपरंपार है, यहां प्राचीन काल से ही पुराने पीपल के वृक्ष के नीचे खुले आसमान में स्थापित शिवलिंग का पूजा अर्चना की जा रही है, साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. उक्त मौके पर एएसआई अभिषेक रंजन मेला समिति के सदस्य डॉ0 संजय कुमार, मिथलेश साह, घंटू साह, पंकज सिंह, रंजीत सिंह के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें