10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में जदयू के पूर्व पंचायत अध्यक्ष को गोलियों से भूना, मौके पर गयी जान

छौड़ाही थाना के पीरनगर गांव निवासी व जदयू के पूर्व पंचायत अध्यक्ष 40 वर्षीय नीलेश कुमार को गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

छौड़ाही. छौड़ाही थाना के पीरनगर गांव निवासी व जदयू के पूर्व पंचायत अध्यक्ष 40 वर्षीय नीलेश कुमार को गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मंगलवार की रात घटना घटित हुई है. घटना के बाद परिजनों और आसपास के ग्रामीण जुटे, तो अपराधी हथियार हवा में लहराते हुए फरार हो गये. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. अपराधियों ने हत्या की तैयारी इस कदर की थी कि घटनास्थल का सीन सबकुछ साफ साफ बयां कर रहा था. अपराधियों ने इस कदर अंधाधुंध फायरिंग किया कि भागते भागते पिस्टल की एक मैगजीन घटनास्थल पर गिर गया. पुलिस ने घटनास्थल से लोडेड मैगजीन, चार जिंदा कारतूस कारतूस बरामद किया. जबकि चार खोखा भी पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है. घटना के बाबत स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, वह खेती किसानी के अलावा मवेशी पालन का काम करते थे. प्रतिदिन की तरह मृतक नीलेश कुमार घर से भोजन करने के बाद मवेशी बथान में बने अस्थायी डेरा में सोने चले गये थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम खाना खाने के बाद वह डेरा पर सोने गये थे. तकरीबन 10 बजकर 40 मिनट पर लगातार फायरिंग की आवाज सुनाई देने लगी. पल भर में ही ग्रामीण जुटने लगे और देखा कि मवेशी बथान में बने अस्थायी डेरा में नीलेश लहुलुहान होकर गिरे हुए हैं और तकरीबन तीन बाइक सवार आधे दर्जन अपराधी हथियार लहराते हुए भाग रहे थे. मृतक की पत्नी शिल्पा कुमारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ही उनके पड़ोसी जयप्रकाश महतो से विवाद चल रहा है. जयप्रकाश महतो का बेटा ब्रजेश कुमार उर्फ हथकट्टा दुर्दांत अपराधी है. इन्हीं लोगों ने पुराने विवाद की रंजिश में साजिश रचकर हत्या की है. घटना की सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी नवीन कुमार, छौड़ाही थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर देर रात ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. बताया जाता है कि पुलिस ने मृतक की पत्नी की लिखित बयान के आधार पर दो लोगों को छौड़ाही पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है. बुधवार की दोपहर बेगूसराय एसपी मनीष भी छौड़ाही के पीरनगर गांव घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात की. परिजनों से बातचीत कर आगे की कार्रवाई में जुट गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel