गढ़पुरा. बिहार में कानून का राज है यह किसी से छुपा हुआ नही है. बखरी विधानसभा ही नहीं पूरे बिहार में जो भी भ्रष्ट पदाधिकारी हैं बख्शे नहीं जाएंगे. अभी आप देख भी रहे होंगे कि भ्रष्ट पदाधिकारी पर किस तरह कार्रवाई हो रही है सरकार इसके प्रति शख्त है पुख्ता सबूत मिले तो कारवाई तय है. उक्त बातें रविवार को स्व जटाशंकर ठाकुर स्मृति सेवा संस्थान द्वारा सोनमा दुर्गा स्थान परिसर के रंग मंच पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बखरी विधायक सह बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होते हैं और पदाधिकारी एवं सरकारी कर्मी नौकर होते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बखरी विधानसभा के मतदाताओं ने मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया है मैं बखरी का बेटा, भाई व भतीजा बनकर बखरी विधानसभा क्षेत्र की सेवा करूंगा. बखरी विधानसभा हमारे नेता श्रद्धेय रामविलास पासवान का कर्मभूमि रहा है. अब ऐसे महान हस्ती के कर्म भूमि पर सेवा करने का मौका मिला है. यहां के विकास के लिए हरेक स्तर तक पहल करेंगे. इस दौरान मंत्री पांच साल में बखरी विधानसभा क्षेत्र के विकास करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि जल्द ही बखरी में फूड प्रोसेसिंग की स्थापना होगी.इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने मंत्री को फूल माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्गीय जटाशंकर ठाकुर स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर एवं सचिव पंकज कुमार ठाकुर ने की. मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री हरेराम पाल ने किया. कार्यक्रम शुरू होने से पहले मंत्री एवं अतिथियों को बुके, माला व चादर से सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व विधायक राम विनोद पासवान, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, बखरी के जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय, गढ़पुरा के जिला परिषद सदस्या किरण कुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष कमल किशोर झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौधरी, लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष निरंजन झा, कोरैय मुखिया संतोष झा, अवधेश राय, समेत सैकड़ो के संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

