20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरियारपुर पूर्वी गांव में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन बरियारपुर पूर्वी गांव में किया गया.

खोदावंदपुर. अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन बरियारपुर पूर्वी गांव में किया गया. गायत्री परिवार से जुड़े अहिल्या विमल एवं डॉ देवेंद्र कुमार विमल के दरवाजे पर आयोजित कार्यक्रम में भंडारा का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर गायत्री परिवार से जुड़ें खोदावंदपुर गांव के जवाहर महतो व गायक नंदलाल ठाकुर के मुखारविन्द से प्रवचन किया गया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का संचालन मेघौल गांव के वैद्यनाथ सहनी ने की. इसकी जानकारी देते हुए गायत्री परिवार खोदावंदपुर के प्रखंड संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार विमल ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के सौजन्य से आगामी पांच जनवरी को शांतिकुंज की ज्योति कलश रथयात्रा का भ्रमण खोदावंदपुर एवं छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों व गांवों में किया जायेगा, जिसकी तैयारी जोरों पर है. उन्होंने बताया कि पांच लाख गायत्री महामंत्र के जप की पूर्णाहुति के रूप में समापन किया गया. साथ ही प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन, कीर्तन, यज्ञ आहुति व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें अनेक दंपत्ति ने अपनी भागीदारी निभायी. मौके पर गायत्री परिवार से जुड़े मुसहरी गांव के दिनेश कुमार एवं उनकी पत्नी सरिता कुमारी, नुरुल्लाहपुर के राम नारायण वर्मा, बरियारपुर पूर्वी के नंदलाल महतो, सुमंत कुमार वर्मा, समस्तीपुर के हरिहर महतो व पार्वती कुमारी के अलावे बैजू कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार, उमेश कुमार, दिनेश कुमार,अन्नू कुमारी, श्वेता कुमारी सहित अनेक लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel