9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिंगारी से लगी आग में छह से अधिक घर राख, 50 लाख की संपत्ति का नुकसान

प्रखंड क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत अम्बेडकर चौक बखड्डा से 50 मीटर पूरब दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ से सटे उत्तर अल्पसंख्यक मोहल्ले में आचानक चिंगारी से लगी आग से लगभग आठ घर जलकर स्वाहा हो गया.

छौड़ाही. प्रखंड क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत अम्बेडकर चौक बखड्डा से 50 मीटर पूरब दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ से सटे उत्तर अल्पसंख्यक मोहल्ले में आचानक चिंगारी से लगी आग से लगभग आठ घर जलकर स्वाहा हो गया. घटना शुक्रवार को तकरीबन 5:20 बजे घटी. बताया जाता है कि अत्यधिक ठंढ़ के कारण लोग संबंधित काम निपटाकर किसी घर में अलाव ताप रहे थे. माना जा रहा है कि अलाव की चिंगारी से लगी आग की लपटे घर में पकड़ लिया. देखते ही देखते जोर-जोर से हल्ला और चिल्लाने पर जुटे ग्रामीण और आसपास लोगों ने तत्परता के साथ किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. जिससे गांव जलने और बड़ा हादसा होते होते टल गया. घटना के संबंध में सांवत पंचायत अंतर्गत बखड्डा गांव निवासी अग्नि पीड़ित मो सगीर ने बताया कि हमलोग प्रतिदिन की तरह अत्यधिक ठंढ़ होने के कारण घर में ही थे. अचानक आग की तेज लपटे उठने लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लगी आग पर काबू पाना मुशकिल हो रहा था. जोर-जोर से चिल्लाने के बाद जबतक ग्रामीण और आसपास के लोग जुटे तब तक आधे दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया. अग्निपीड़ित ने बताया कि उनके चार पुत्रों मो.रहमत, मो.सहमत एवं दो भाई और मो.जहिर सहित उनके चार पुत्रों के घर में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज, आभूषण, नगदी, बिछावन सहित 50 लाख रूपये मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान है. फिलहाल पिड़ित परिवार को किसी भी तरह की सरकारी राहत अथवा साहयता नहीं मिल सकी है. घटना की सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रणव कुमार,मो.जसीम,जावेद अख्तर सहित दर्जनों स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में सहयोग किया.वहीं इनलोगों ने अग्निपिड़ित परिवार को ठंढ़ के इस मौसम में खुले आसमान में रहने की विवशता को देखते हुये अविलंब सरकारी साहायता प्रदान करने के साथ अगलगी में नुकसान हुये सामग्रियों का आकलन कर मुआवजा देने की मांग अंचलाधिकारी छौड़ाही एवं डीएम से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel