बछवाड़ा. थाना क्षेत्र की रानी एक पंचायत के बछवाड़ा बाजार स्थित महावीर महेश्वर ज्वेलरी दुकानदार से केश के मामले में फर्जी दारोगा बनकर मोबाइल से पचास हजार रुपया मांगने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम निवासी महेश्वर साह ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत की है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि मेरे नाती सन्नी कुमार को विगत दिनों कुछ अपराधी चरित्र के लड़कों के द्वारा हत्या के नियत से अपहरण कर लिया गया था और मेरे नाती के साथ मारपीट भी की गई थी. वह किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल हो गया था. जिसकी शिकायत बछवाड़ा थाना में कर कांड संख्या 161/25 थाना के द्वारा दर्ज किया गया था. इस घटना के बाद मुझे और मेरे दोनों बेटों को अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. विगत 19 जून को मेरे मोबाइल पर 8109475854 से एक फोन आया मैने कॉल उठाया तो बोला कि मैं बछवाड़ा थाना से बोल रहा हूं केश जो किए हैं उसमें गिरफ्तारी करवाना चाहते हैं तो 50000 हजार रुपए लगेगा. ज्यादा होशियारी दिखाएगा तो बर्बाद कर देंगे इसके लिए मुझे ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. इस पर मैने बोला कि जब मेरा दोनों लड़का आयेगा तो बोलेंगे. मुझे शंका है कि केश में शामिल कुछ अभियुक्त के द्वारा मानसिक प्रताड़ना देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने थाना से इस मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया का आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच के दौरान जिस मोबाइल से धमकी दी गयी है वो मोबाइल नम्बर बंद आ रहा है लेकिन जांच के दौरान नंबर मध्य प्रदेश का पाया गया है. उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषी व्यक्ति पर कानुनी कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

